रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलाईबहाल में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में हडक़ंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, कोलाईबहाल निवासी साहिल मिर्धा, विजय तुरी और उड़ीसा के बिजना गांव का निवासी करन मराठा दोपहर करीब 2 बजे गांव के चौराहे पर नीम पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे और बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली नीम पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में तीनों युवक आ गए। बिजली गिरने से करन मराठा (21 वर्ष) और साहिल मिर्धा मौके पर ही बेहोश हो गए, जबकि विजय तुरी गंभीर रूप से झुलस गया। विजय की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत तीनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद करन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो युवकों का इलाज जारी है।
मृतक करन मराठा उड़ीसा से आकर कोलाईबहाल में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिवारजनों ने सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों को उचित इलाज दिलाने की मांग की है।
पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत, दो घायल
