बरमकेला।सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक मे चोरी जैसे वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात तकरीबन 1 बजे बरमकेला के शासकीय शराब दुकान पर अज्ञात लोगों द्वारा देशी शराब दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षा गार्ड परमेश्वर राणा व देवेंद्र वैरागी के हाथ चाकू की नोक से और सिर में पिस्तौल तान कर चोरी करने का प्रयास किया गया।
जिससे 112 पुलिस के द्वारा गस्त के सायरन बजने पर चोरो ने भाग निकले जिसकी सुचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग के आला अधिकारी समेत डॉग स्कवायड की टीम मौजूद रहे व मामले की पतासाजी मे जुट गए हैं
बरमकेला ब्लॉक ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण यहाँ चोरी चकारी जैसे मामले मे अंकुश नहीं लग रहा है।
पिछले महीने बरमकेला थाना क्षेत्र के गाँव नावापाली मे तक़रीबन 10 लाख की चोरी हुई थी जो आज पर्यन्त तक खुलासा नहीं हो सका उसी तरह संडा और धूमाभांठा गाँव मे भी चोरो ने धावा बोला था और अब बरमकेला के शासकीय शराब दुकान मे भी चोरो ने चोरी किया है अब देखना लाजमी होगा की पुलिस प्रशासन ने कितना इस मामले पर गंभीर है, अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी को अंजाम देने वाले चोर अब बरमकेला पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।