घरघोड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की घोषणा अब हकीकत में बदलती दिखाई दे रही है। नगर की जीवनदायिनी बगमुड़ा तालाब की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से उपेक्षित तालाब जलकुंभी और गाद से पट चुका था, जिससे पानी दूषित हो रहा था और तालाब की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।
नगर पंचायत की टीम पार्षद, अनिल लकड़ा, विमला जोल्हे, श्याम भोजवानी,संजय डोंडे,बैतल राठिया, उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी द्वारा बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। तालाब में फैली जलकुंभी को हटाने के लिए मजदूरों की टोली लगातार मेहनत कर रही है।
इस अभियान की प्रगति पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी खुद नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बगमुड़ा तालाब नगर का गौरव है। इसके संरक्षण व सौंदर्यीकरण की दिशा में यह पहला कदम है। तालाब की नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ इसके चारों ओर बैठने की व्यवस्था, घाटों का मरम्मत कार्य और प्रकाश व्यवस्था की भी योजना बनाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान की शुरुआत पर खुशी जताई है। पार्षद तिलेश्वर पैकरा ने कहा कि बगमुड़ा तालाब से कई बस्तियों की निस्तारी का काम आता है जलकुंभी हटने से पानी का उपयोग आसान होगा और तालाब फिर से जीवंत नजर आएगा। नगर पंचायत का मानना है कि इन प्रयासों से बगमुड़ा तालाब न केवल स्वच्छ और सुरक्षित जल का स्रोत बनेगा बल्कि यह नगरवासियों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा।
नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह तालाब की देखभाल होती रही तो आने वाले वर्षों में बगमुड़ा तालाब अपनी पुरानी पहचान और गरिमा फिर से हासिल कर लेगा।
बगमुड़ा तालाब में सफाई अभियान शुरू
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की घोषणा हुई पूरी, स्थानीय लोग बोले- वर्षों बाद हो रही पहल
