रायगढ़। आसन्न चुनाव को देखते हुये रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। एसएसपी सदानंद कुमार ने अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों पर निगाह रखकर सख्त कार्रवाई करने के साथ गुण्डा बदमाशों की सूची व थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं, साइबर सेल की टीम को सूचना मिला कि पूंजीपथरा बस्ती में रहने वाला मदन सुंदर धोबा रायगढ़ और आसपास क्षेत्र में अपने अधीन रखे लडक़ों से महुआ शराब की बिक्री कराता है।
मुखबिर सूचना पर कार्रवाई के लिये साइबर सेल एवं कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा संदेही मदन सुंदर धोबा और उसके साथ काम करने वालों पर निगाह रखे थी जिस पर आज मुखबिर से टीम को सूचना मिला कि मदन सुंदर धोबा अवैध शराब की बड़ी खेप लाखा से मोटरसाइकिल के जरिए अपने दो लडक़ों से रायगढ़ की ओर सप्लाई करा रहा है। सूचना पर कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में तत्काल साइबर सेल और कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा पूंजीपथरा- रायगढ़ मेन रोड़ पर संदेहियों की ताक में थे। पुलिस की एक टीम द्वारा लाख डैम के सामने मेन रोड़ पर दो संदिग्ध युवक लखन साहू (20 साल) और मिथलेश यादव (20 साल) को मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 13 डी 6753 में 02 बोरियों में जिसके अंदर 300एमएल और 180एमएल की महुआ शराब पाऊच शराब के साथ पकड़े गये। पकड़े गये दोनों आरोपियों से मुखबिर सूचना के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर बताये कि वे दोनों अपने एक अन्य साथी आरोपी मदन सुंदर धोबो के साथ मिलकर शराब की खेप रायगढ़ सप्लाई करने जा रहे थे। उनका साथी मदन धोबा गेरवानी मेन रोड के किनारे जंगल अंदर शराब लेकर बैठा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को साथ लेकर गेरवानी रोड जंगल अंदर रेड किया गया, जहां आरोपी मदन सुंदर धोबा शराब के जखीरा के साथ उनके साथी लखन और मिथिलेश यादव के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की जरकिन और बोरी में पाऊच बनाकर रखा हुआ कुल 344.68 लीटर देशी महुआ शराब और एक कार्टून में रखा 30 पाव गोल्डन गोवा शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक की जप्ती किया गया है। तीनों आरोपी मदन सुंदर धोबा पिता स्वर्गीय भागीरथी धोबा उम्र 37 साल निवासी पूंजीपथरा बस्ती थाना पूंजीपथरा, लखन साहू पिता अंर्तयामी साहू उम्र 20 साल निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा, मिथलेश यादव पिता मनी यादव उम्र 20 साल निवासी कुकरगांव थाना बागबाहरा जशपुर पर थाना कोतवाली में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।