रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के तमनार-घरघोड़ा रोड पर बीती रात एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राम मंदिर से कुछ दूरी पर बासनपाली से पहले हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सडक़ से गुजरते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जोरदार था कि युवक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान खिरसागर राठिया (25 वर्ष), निवासी मौहापाली के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से वाहन की पहचान की कोशिश कर रही है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत
