रायगढ़। प्रदेशवासियों को नुआखाई पर्व की बधाई देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कहा यह पर्व लोकजीवन से गहराई से जुड़ा हुआ पर्व है। उत्साह के साथ मनाये जाने वाले इस पर्व पर ओपी ने समस्त रायगढ़वासियों और पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक जुहार और शुभकामनाएँ देते हुए कहा नुआखाई केवल भोजन और उत्सव का पर्व नहीं बल्कि यह जीवन में श्रम की अहमियत, परिवार और समाज के बीच जुड़ाव और प्रकृति के प्रति आभार की भावना को स्मरण करने का अवसर है। इस पावन पर्व पर सभी लोगों के सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूँ। इस लोक परम्परा को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा आने वाली पीढ़ी को इस पर्व की महत्ता को पहुंचाना है। नुआखाई के अवसर पर समाज में मेल-मिलाप, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश मिलता है।
नुआखाई पर्व पर ओपी चौधरी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

By
lochan Gupta
