जशपुरनगर। ऑपरेशन शंखनाद के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में लगातार गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक,1250 गौ वंशों को मुक्त कर कराया गया है। इसी क्रम में गत चार दिनों में पुलिस ने थाना लोदाम व चौकी पंडरापाठ तथा चौकी करडेगा क्षेत्र से 25 नग गौ वंशों को तस्करों से छुड़ाया है, साथ ही गौ वंश तस्करी में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी जप्त किया है। पुलिस ने चौकी करड़ेगा क्षेत्र से दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार कर, जेल भेजा है।
थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.08.25 को लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01 सीजी-7279 में कुछ व्यक्ति गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक भरकर कर, थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत, ग्राम जामटोली से होते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, ग्राम जामटोली में नाकाबंदी की गई थी, व संदिग्ध पिकअप वाहन का पुलिस के द्वारा पीछा भी किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को पीछा करते देख आरोपियों के द्वारा पिकअप वाहन को तेजी से भागते हुए,ग्राम जामटोली के पुलिया के पास पिकअप वाहन को छोडक़र भाग गए, पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस के द्वारा जब मौके पर संदिग्ध पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो उसके ट्रॉली में कुल 14 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक, ठूंस ठूंस कर भरा गया था। जिसे कि पुलिस के द्वारा सकुशल बरामद, पर पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। इसी क्रम में लोदाम पुलिस के द्वारा दिनांक 27.08.25 को भी 04 नग गौ वंशों को एक स्कॉर्पियो वाहन से बरामद किया गया है। थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम भलमुंडा चौक की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक छ्व॥10्रक्त1376 में ग्राम पोड़ी के रास्ते गौ वंश तस्करी की सूचना पर पुलिस के द्वारा, ग्राम पोड़ी के पुलिया के उक्त संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को बरामद किया गया, आरोपी तस्कर पुलिस को देख कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही है। पुलिस ने जब स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली, तो पाया कि आरोपी तस्करों के द्वारा, स्कॉर्पियो की पैसेंजर सीट को निकाल दिया गया था, व उसी में 04 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक भरा गया था। पुलिस ने सभी 04 नग गौ वंशों को बरामद कर लिया है।
इसी प्रकार चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत मामले में दिनांक 24 .08.25 की रात्रि 11:00 बजे चौकी पंडरापाठ पुलिस को प्रार्थी कृष्णा कुमार भगत, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बुरजुडीह के द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि उसकी महिंद्रा ट्रैक्टर, ग्राम बुरजुडीह में ही, खराब होने के कारण, रोड में खड़ी थी, इसी दौरान रात्रि करीबन 11.00 बजे वहां एक पिकअप वाहन आकर रुका था, प्रार्थी के द्वारा जब पिकअप के पीछे ट्रॉली में जाकर देखा गया तो पाया कि उसमें मवेशी ( भैंस) को ठूंस ठूंस भरा गया था। सूचना पर चौकी पंडरापाठ पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम बुरजुडीह रवाना होकर, देखा तो पाया कि एक पिकअप क्रमांक यूपी-64 बीटी-5312 में 05 नग मवेशी (भैंस) को रस्सी से बाहर भरा गया है, व आरोपी तस्कर फरार है, जिनकी पुलिस के द्वारा पातासाजी की जा रही है। पुलिस ने मौके से सभी 05 नग मवेशी (भैंस) को बरामद कर लिया है। व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-64 बीटी-5312 को भी जप्त कर लिया गया है।
चौकी करड़ेगा क्षेत्रांतर्गत मामले में भी पुलिस ने दिनांक 26.08.25 को ग्रामीणों की सूचना पर दो नग गौ वंशों को पैदल हांक कर ले जाते हुए, दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, व उनके कब्जे से 02 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया है। उक्त प्रकरणों में पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, व कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है, व चौकी करड़ेगा क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार दोनों तस्करों क्रमश: रविशंकर यादव, निवासी गोड़अम्बा, चौकी करड़ेगा, जिला जशपुर (छ ग)। सोमारु कोरवा, निवासी गोड़अम्बा, चौकी करड़ेगा, जिला जशपुर (छ ग)। के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मामले के अन्य फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है। मामले में पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त 02 पिकअप व एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जप्त कर लिया गया।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी में थाना लोदाम से थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहवीर भगत, आरक्षक महेश्वर यादव, जशवंत मिंज तथा। चौकी पंडरा पाठ से चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा, आरक्षक कुंदन नायक व राजेश्वर भगत तथा चौकी करडेगा से चौकी प्रभारी करड़ेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, प्रधान आरक्षक भगत लाल गोरे, आरक्षक पंकज तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस लगातार गौ वंश तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, गत चार दिवस में थाना लोदाम व चौकी पंडरापाठ तथा चौकी करडेगा क्षेत्र से कुल 25 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराते हुए, तस्करी में प्रयुक्त तीन वाहनों को जप्त किया गया है, फरार आरोपियों की पता साजी जारी है।, ऑपरेशन शंखनाद जारी है।
चार दिनों में पुलिस ने 25 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
‘ऑपरेशन शंखनाद’ गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप व एक स्कॉर्पियो वाहन को भी किया जप्त
