रायगढ़। रक्षाबंधन का पर्व इस बाद तीन शुभ योग के साथ शुरू हो रहा है, जिससे शनिवार को सुबह से ही बहने अपने भाई की कलाई पर शुभ योग में राखी बांधेगी। वहीं इस त्यौहार को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में भीड़ की स्थिति बन गई थी, इससे देर शाम तक शहर के राखी व मिठाई की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई। इससे व्यवसायियों के भी अच्छे व्यपार को लेकर चेहरा खिला रहा।
उल्लेखनीय है कि भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, इसके चलते त्यौहार के एक दिन पहले शुक्रवार सुबह से कोई राखी तो कोई मिठाई व कपड़ा सहित अन्य गिफ्ट की खरीदी में जुट गए थे, इसके चलते पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान कपड़ा से लेकर ज्वेलरी, राखी व मिठाई की दुकानों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। लोगों का कहना था कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन का प्रेम का त्यौहार है, इससे जहां बहने अपने भाई के लिए तो भाई अपनी बहन के लिए एक से बढकऱ एक खरीदी कर रहे हैं, ताकि रक्षाबंधन का त्यौहार यादगार बन सके। यही कारण था कि बाजार में इस बार रक्षाबंधन पर कई साल बाद इस तरह की भीड़ देखने को मिली है। वहीं व्यवसायी भी लोगों की मांग के अनुसार कपड़ा व ज्वेलरी से दुकान को सजाए थे, जिससे जहां बहने अपने भाई की कलाई सजाने लिए चांदी की राखी खरीद रही थी तो वहीं भाई भी उनके पंसददीदा ज्वेलरी की खरीदी की। साथ ही कपड़े के दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
नहीं रहेगा भद्रा का साया
इस संबंध में पूज्य मां गुरु अघोर शक्ति पीठ भगवानपुर आश्रम के पुजारी पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि 80 साल बाद सौभाग्य योग, स्थिर योग और आनंद योग एक साथ आया है, साथ ही इस बाद भद्राकाल शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शुरू हुआ और रात 1.48 बजे खत्म हो रहा है, इसके चलते रक्षाबंधन का त्यौहार शनिवार को सुबह 4.22 से सुबह 9.28 बजे तक राखी बांध सकेंगे, इसके बाद एक घंटा के लिए राहकाल रहेगा, इसके बाद 10.32 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक शुभ योग है, और इस दौरान भी कोई राखी नहीं बांध सका तो फिर दोपहर तीन बजे से सूर्यास्त तक भी शुभ योग में राखी बांधने का बेहतर मुहुर्त है, साथ ही पंडित राजकुमार चौबे का कहना था कि तीन योग के अलावा शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा के साथ स्थान दान अर्थरण और हिरणी नक्षत्र के साथ संस्कृत दिवस भी है, जिसके चलते इस बार का रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन दोनों के लिए ही काफी लाभकारी है।
राखी बांधते समय मंत्र का करें जाप
इस संबंध में पंडितों का मानान है कि रक्षाबंधन का रक्षासूत्र लाल, पीले और सफेद रंग का होना चाहिए। रक्षासूत्र या राखी हमेशा मंत्रों का जाप करते हुए बांधना मंगलकारी होता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधते समय ‘येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:’ इस मंत्र का उच्चारण कर राखी बाधने से भाई-बहन दोनों के लिए लाभकारी होता है।
कड़ी सुरक्षा के साथ जेल मनेगा रक्षाबंधन
इस संबंध में जेल अधीक्षक शोभा रानी ने बताया कि जेल में बंद कैदियों और बंदियों को उनकी बहने इस बार बगैर किसी बाधा के जेल आकर राखी बांध सकेगी, इस दौरान शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक राखी बांधने और मुलाकात का समय मिलेगा, इस दौरान हर बंदी को परिजनों से मिलने और बात करने का 10 मिनट का समय तय किया गया है। ऐसे में इस बाद जेल में बंद 813 बंंदियों के कलाई पर राखी सजेगी। इसको लेकर जेल अधीक्षक द्वारा एक दिन पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की भी तैयारी रहेगी।
जगह-जगह लगा मिठाई का स्टाल
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही शहर में जगह-जगह मिठाई का स्टाल सज गया था। इससे लोग अपने पंसदीदा मिठाई की जमकर खरीदी की, साथ ही भीड़ को देखते हुए व्यवसायी भी दुकान से बाहर टेंट लगाकर मिठाई बिक्री करते नजर आए, इस दौरान व्यवसायियों का कहना था कि इस बाद पूरी गुणवत्ता को ध्यान में ध्यान में रखते हुए मिठाई तैयार किया गया है, ताकि इसके खाने से किसी को नुकसान न पहुंचे।
स्टेशन व बस स्टैंड में रही भीड़
शनिवार को रक्षाबंधन त्यौहार होने के कारण शुक्रवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान बीआर सहित साउथ बिहार व उत्कल एक्सप्रेस आते ही ट्रेन में चढऩे के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते नजर आए, लेकिन आरपीएफ व जीआरपी जवानों की तैनाती के चलते यात्री को सकुशल रवाना किया गया। वहीं शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टेंड से गुजरने वाली लगभग सभी बसें पैक हो चल रही थी, जिससे लोकल यात्रियों को जगह नहीं मिलने के कारण उनको आटो बुक करके जाना पड़ा। वहीं यात्रियों का कहना था कि त्यौहार के चलते दूर-दराज के यात्री एक दिन पहले निकल गए हैं, वहीं नजदीक के ज्यादातर यात्री शनिवार को सुबह से निकलेंगे, इससे सुबह रवाना होने वाली बसों में भी अच्छी खासी भीड़ रहने की संभावना है।
शुभ योग के साथ आज मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार
देर रात तक बाजार में रही गहमा-गहमी की स्थिति, राखी व मिठाई की दुकानों पर लगी रही लोगों की भीड़
