रायपुर। छ.ग. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला हुआ है. 25 टीआई, 32 एसआई, 20 एएसआई और प्रधान आरक्षकों समेत आरक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। इस जंबो लिस्ट को डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है। छ.ग. पुलिस विभाग से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक विजय कुमार चेलक बस्तर से रायगढ़, कृष्णकांत सिंह बिलासपुर से रायगढ़ व राकेश मिश्रा गरियाबंद से रायगढ़ स्थानांतरित किये गये हैं। इसके अलावा 22 निरीक्षक प्रदेश में इधर-उधर किये गये हैं।
टीआई विजय चेलक, कृष्णकांत सिंह व राकेश मिश्रा का रायगढ़ तबादला

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
