रायपुर। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव का आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इतना ही नहीं ईडी दोनों को विदेश से भारत लाने की तैयारी में है। ईडी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटका, आंध्रप्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी है। बता दें कि, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने वारंट जारी किया है। जिसकी पुष्टि प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने की है। ईडी के मुख्य अधिवक्ता डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दोनों ही मुख्य आरोपी हैं. ये दोनों महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के मुख्य किरदार हैं. हमने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराया है. ईडी की टीम ने इंटरपोल से संपर्क किया है. ऐसी खबरें हैं कि मुख्य आरोपी दुबई में हैं।
्रएएसआई चंद्रभूषण सहित 4 आरोपी भेजे गए जेल
ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में श्वष्ठ की गिरफ्त में आए ्रस्ढ्ढ चंद्र भूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रिमांड खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को श्वष्ठ ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई। अब अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। इसी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।
सट्टाकिंग को दुबई से घसीट कर लाने की तैयारी
ईडी का इंटरपोल से संपर्क
