रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ी सर्जरी करते हुए एक साथ 76 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। इस तबादला सूची में रायगढ़ जिले में पदस्थ संजय महादेवा को नारायणपुर भेजा गया है वहीं उनके स्थान पर सुकमा जिले में पदस्थ रहे आकाश मरकाम को रायगढ़ जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। रायगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत संजय महादेवा को नारायणपुर जिला भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर आकाश मरकाम को रायगढ़ जिले का नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान को पडोसी कोरबा जिले में पदस्थ किया गया है। इस लिस्ट में 76 पुलिस अधिकारी के नाम शामिल है जिन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।
आकाश मरकाम होंगे रायगढ़ के नये एएसपी
संजय महादेवा का नारायणपुर तबादला

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
