रायगढ़। पिछले तीन दशक से तबला वादन के क्षेत्र में सतत अग्रसर संगीत साधक छत्तीसगढ़ के सुख्यात तबला वादक मोरध्वज वैष्णव को विगत दिनों छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राजधानी रायपुर के बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन के एक गरिमामय सम्मान समारोह में वैष्णो समाज में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मोरध्वज वैष्णव विगत 25 वर्षों से कोरबा तथा छत्तीसगढ़ के होनहार तबला तथा नृत्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संगीत शिक्षा देकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किए हैं इसके अलावा मोरध्वज वैष्णव ने अभी तक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के अनेक देशों में अपनी कला के प्रदर्शन से उत्कृष्ठ कला सम्मान प्राप्त कर चुके हैं जिसके लिए विगत दिनों 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह जी उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं राजस्व मंत्री श्रीमान टंकराम वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मोरध्वज वैष्णव के इस विशेष सम्मान पर उनके शुभचिंतकों एवं संगीत कला प्रेमियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई है।
तबला वादक मोरध्वज वैष्णव सीएम के हाथों हुए सम्मानित
