रायगढ़। तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक बाईक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम टूरटूरा निवासी संतोष सिदार 26 साल ने थाने में रिपोर्ट कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है। विगत एक मई को उसका छोटा भाई चंदन सिदार अपने चचेरे भाई मसत राम सिदार के बाइक क्रमांक सीजी 13 ए क्यू 0652 को लेकर अपने निजी कार्य के सिलसिले में किलकिला गया हुआ था। जहां काम निपटाकर वह अपने गांव टुरटूरा वापस आ रहा था इसी दौरान जब वह किलकिला पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ आ रही दशमेश बस क्रमांक सीजी-14 क्यू 0593 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार चंदन सिदार को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसके पैर व सिर में गंभीर चोंट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं लैलूंगा पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बस की ठोकर से युवक की मौत

By
lochan Gupta
