रायगढ़। मंगलवार की शाम एक ही बाइक में तीन नाबालिक घुमने के लिए निकले थे, इस दौरान इनकी बाइक सडक़ किनारे बिजली खंभा से टकराई, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो दो अन् य को गंभीर चोट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रुडूकेला निवासी हेमंत चौहान पिता अशोक चौहान (14 वर्ष) अपने दोस्त प्रिंस चौहान व राजनंद मुण्डा के साथ उसके बाइक में सवार होकर मंगलवार को दोपहर दो बजे घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान बाइक को हेमंत चौहान चला रहा। इस दौरान शाम करीब 3 बजे के आसपास तीनों नाबालिग कुंजारा-केशला चौक के पास पहुंचे तो वहां सडक़ किनारे लगे बिजली खंभे में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे हेमंत चौहान के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रिंस चौहान के सिर में चोट लगी है, तथा राजनंद मुण्डा के दाहिने कंधे व दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी है। जिससे दोनों नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं बुधवार को लैलूंगा पुलिस ने मृतक हेमंत चौहान का मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार बाइक खंबे से टकराई, एक की मौत दो घायल
