रायगढ़। बुधवार को टीव्ही टावर डिग्री कॉलेज के पास में स्थित रोड किनारे कंप्यूटर सेंटर में दबिश रेल्वे टिकट बनाते एक युवक को रेल अधिनियम के तहत को गिरफ्तार किया है।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि बुधवार दिनांक 16 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट रायगढ़ के दिशॉ निर्देश में सहायक उप निरीक्षक एस.के.यादव हमराह बल सदस्य प्र.आरक्षक संजीब राय एवं आरक्षक एम.के.मीना के साथ मुखबीर सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस थाना चक्रधरनगर के सहयोग से टीव्ही टावर डिग्री कॉलेज के पास में स्थित रोड किनारे फुटपाथ पर अस्थाई कब्जा कर महेन्द्र कम्प्युटर सेन्टर के नाम से संचालित दुकान में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु समय-16:05 बजे दबिश दिया गया। उक्त दुकान में दुकान संचालक मिलने उपरांत नाम व पता महेंद्र कुमार तिवारी पिता नरेंद्र तिवारी उम्र 30 वर्ष वार्ड न 30 कैदीमुड़ा थाना जूटमिल बताया। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं उक्त दुकान संचालक से सहमति प्राप्त कर दुकान में रखे मोबाइल रेडमी नोट 11टी को जांच किया गया। जिसमें महेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा एक पर्सनल यूजर आई.डी. से कुल 09 नग (पुराना) कुल कीमत लगभग 3720/- (तीन हजार सात सौ बीस) रूपये का बनाना पाया गया। उक्त 09 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। वह लगभग 02 वर्ष से रेलवे ई-टिकट का व्यापार कर रहा है और ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 20/- अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया। जिससे आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया है।
9 नग रेलवे ई टिकट बनाने वाला एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
