रायगढ़। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत रायगढ़ जिले में 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। रायगढ़ के विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर सडक़ निर्माण, सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण और मुक्तिधाम सहित अन्य विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का विकास होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध मिलेंगी।
रायगढ़ के पुसौर विकासखंड के छिछोरउमरिया में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, कोतरलिया में अटल सद्भावना भवन के लिए 15 लाख रुपये, लोईग, बनोरा और महापल्ली में शेड निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। जामगांव में रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपये और अटल सद्भावना भवन के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
गढ़उमरिया में अटल सद्भावनाभवन के लिए 10 लाख रुपये, बडेहल्दी में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और भोजपल्ली में रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। बाघाडोला, सकरबोगा, टीनमिनी में सीसी रोड के लिए 5.20 – 5.20 लाख रुपये और नवापाली में सीसी रोड निर्माण के लिए 7.80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
कोलाईबहाल में रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, सकरबोगा में अटल सद्भावना भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, छुहीपाली में शेड निर्माण के लिए 6 लाख रुपये और चिटकाकानी में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। अमलीपाली में मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड के लिए 4.79 लाख रुपये, झींच में मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड के लिए 4.79 लाख रुपये और डुमरपाली में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
सामुदायिक भवन, रंगमंच और शेड निर्माण के लिए 1.96 करोड़ की स्वीकृति
वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर मिली मंजूरी
