रायगढ़. एक युवक ने दो दिन पहले अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लंकाहुरा निवासी किशन पटेल पिता चैतूराम पटेल (23 वर्ष) विगत 23 अक्टूबर को रात करीब दो बजे अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान 24 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे मौत हो गई, घटना की सूचना पर शनिवार को चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान



