रायगढ़. चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सपनई निवासी पुष्पा अगरिया पिता स्व. मनिजर अगरिया (36वर्ष) की विगत 18 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन तलाक होने के बाद अपने मायके में रह रही थी, ऐसे में विगत 23 अक्टूबर को घर से रायगढ़ आने के लिए अकेले निकली थी, इस दौरान मुख्य मार्ग पर किसी व्यक्ति से लिफ्ट मांग कर बाइक से आ रही थी, इस दौरान तिलगी के पास अपना ढाबा पहुंची थी तभी बाइक अनियंत्रित हो गया, इससे वह पिछे के बल सडक़ में गिर गई, इससे उसके सिर के पीछे गंभीर चोट लगने से बेहोश गई, जिससे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत



