रायगढ़. अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मारकर भाग गई, इससे एक युवक की मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरा निवासी दुष्यंत पटेल पिता देवकुमार पटेल (36वर्ष) शुक्रवार को अपने दोस्त नमन दास महंत के साथ काम के सिलसिले में रायगढ़ आया था, जहां से दोनों दोपहर करीब तीन बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान 3.30 बजे के आसपास ग्राम चारभाठा के पास पहुंचे थे तभी खरसिया की तरफ से आ रही कोई अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, इससे दोनों बाइक समेत गिरकर सडक़ किनारे बेहोश पड़े थे, ऐसे में राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, इससे पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही दुष्यंत पटेल को मृत घोषित कर दिया, वहीं नमन महंत गंभीर रूप से जख्मी होने से उसे रेफर कर दिया, जिसकी प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी है। देर शाम घटना की सूचना मृतक के परिजनेां को मिली तो अस्पताल पहुंचे, जहां शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, साथी घायल
सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, साथी घायल



