रायगढ़. हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसकी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमलनगर स्थित इंदिरा आवास निवासी गुड्डु राय पिता रामजीत राय (22 वर्ष) विगत 22 अक्टूबर को किरोड़ीमल नगर स्थित रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के सिढ़ी पर किसी कारणवश चढ़ा था, इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, इससे दोनों हाथ से सिढी तो पकड़ा था, लेकिन उसका पेट हाई वोल्टेज करंट से चिपक गया, जिससे तेज झटका लगने से उसका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया, घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उक्त युवक करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गया है, इससे उसकी स्थिति काफी गंभीर है।
करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
