रायगढ़. विद्युत विभाग द्वारा बरसात खत्म होते ही मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया है, जिससे हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद कर कहीं पेड़ों की छटाई तो कहीं सब स्टेशन मेंटेनेंस के लिए कार्य किया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को भी करीब चार घंटा बिजली बंद रहेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11केवी खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके लिए शुक्रवार को 33/11 केवी गल्र्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवी स्टेशन फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र में सिविल लाइन, नटवर स्कूल, एसपी बंगला, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुडलक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधीगंज, एसपी ऑफिस, निगम काम्प्लेक्स, नायक बाड़ा सहित अन्य क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बंद रहेगी। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर निर्धारित समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
आज शहर में चार घंटा बत्ती रहेगी गुल
