रायगढ़. एक महिला ने मामूली बात को लेकर घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर ली, जिसकी करीब 20 दिन उपचार के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के आमाभौना थाना क्षेत्र के ग्राम तिर्कीझरन निवासी कुष्मलता बरिहा पति प्रहलाद बरिहा (36 वर्ष) एक गुस्सैल प्रवृति की महिला थी। ऐसे में विगत तीन अक्टूबर को उसकी बेटी ने कहा कि सब्जी अच्छी नहीं बनी है, इस बात को लेकर महिला ने इतना आक्रोशित हो गई कि पहले तो जमकर विवाद की, इसके बाद खुदकुशी की नियत से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो बताई कि उसने जहर सेवन किया है, इससे परिजन पहले खेदापाली अस्पताल लेकर गए, जहां एक दिन उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, इससे बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 दिन उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ, इससे विगत 17 अक्टूबर को वहां से छुट्टी कराकर रायगढ़ लेकर आए और एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार चल ही रहा था, इस दौरान गुरुवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जाएगा, जहां जांच उपरांत ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जहर सेवन कर महिला ने दी जान



