जशपुरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के 13000 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने ऐसे परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण जागी है जिनके स्वयं का सपना महज एक सपना ही रह गया था शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना ने जशपुर जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों के सपनों को पंख देकर सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराया गया हैस
लंबे समय से अपने आवास की प्रतीक्षा कर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के 13000 हितग्राहियों के महागृह प्रवेश का सिलसिला शनिवार को एक नवंबर 2025 को राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाई जा रहे राज्य उत्सव से शुरू हो गया है। आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद भी दिया। पीएम आवास का निर्माण बीते 2 वर्षों में तेजी से हुआ है अधूरे पड़े आवासों को सबसे पहले पूरा करने का कार्य राज्य शासन से मिली हुई धनराशि से शुरू किया गया।
जिले में कुल 13000 लाभार्थियों ने अपने नए मकान में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने सभी हितग्राहियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी उल्लेखनीय है कि इनमें से कई परिवार वर्षों से कच्ची झोपड़ी नुमा घरों में रह रहे थे जहां बरसात और गर्मी के मौसम में रहना मुश्किल हो जाता था नई पक्की आवासीय संरचना मिलने के बाद उनकी जिंदगी में स्थायित्व और सुरक्षा का नया अध्याय शुरू हुआ है जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वह निर्माण कार्य नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार की सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक है आज जिन परिवारों को नया आवास मिला है उनके जीवन में सुरक्षा और सम्मान का नया अध्याय शुरू हुआ है यह आवास केवल दीवारें नहीं बल्कि सब उनके सपनों का आकार है प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि निर्माण में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे आगे भी हम यह प्रयास जारी रखेंगे की कोई भी पात्र परिवार आवास से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित घरों में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया तथा फीता काटकर खुशियों की चाबियां सौंपी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के पक्का घर का सपना पूरा हो रहा हैस शासन की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ जहां शासन प्रशासन के सहयोग से उनके सपनों का आशियाना पक्के मकान का सपना संभव हो पाया है इस योजना के तहत हितग्राहियों को राशन कार्ड गैस कनेक्शन शौचालय आयुष्मान कार्ड महतारी वंदन आदि सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है।
पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास की मिली चाबी



