जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले के पर्यटन स्थलों को निरंतर विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य सहित अन्य प्रदेशों के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसी कड़ी में पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची जिले के अंगड़ा प्रखंड से आए 24 सदस्यीय समुदाय प्रतिनिधिमंडल ने जशपुर जिले के प्रसिद्ध देशदेखा पर्यटन स्थल का एक दिवसीय पर्यटन एवं अध्ययन भ्रमण किया।
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को साहसिक पर्यटन एवं सामुदायिक पर्यटन की अवधारणा से परिचित कराना, साथ ही इससे जुड़ी आजीविका, स्वरोजगार एवं रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा। भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को देशदेखा पर्यटन स्थल पर संचालित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों जैसे रैपलिंग, जुमरिंग, टॉप-रोप क्लाइम्बिंग एवं बोल्डरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा इन गतिविधियों की प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों तथा पर्यटकों की बढ़ती रुचि के संबंध में मार्गदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों में साहसिक पर्यटन को लेकर उत्साह एवं जिज्ञासा देखने को मिली।
भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने कैंप एवं स्थानीय होम-स्टे में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्हें ग्रामीण आतिथ्य, स्थानीय खान-पान, संस्कृति तथा सतत पर्यटन की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने समीपवर्ती केरे ग्राम में संचालित विभिन्न होम-स्टे का भ्रमण कर होम-स्टे संचालकों से संवाद किया तथा होम-स्टे प्रबंधन, उपलब्ध सुविधाओं एवं पर्यटन गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता को नजदीक से समझा।
यह अध्ययन भ्रमण प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। भ्रमण से यह स्पष्ट हुआ कि एडवेंचर पर्यटन एवं होम-स्टे मॉडल को समन्वित रूप से अपनाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को नई दिशा दी जा सकती है। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की गतिविधियों को विकसित करने की इच्छा भी व्यक्त की।
झारखंड से आए समुदाय सदस्यों ने देश देखा पर्यटन स्थल का किया भ्रमण



