रायगढ़। सनातन संस्कृति के पावन पर्व छठ महापर्व का अपमान किए जाने के मामले में समाज का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। फेसबुक पर टिल्लू शर्मा द्वारा की गई अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी से न सिर्फ छठ व्रतियों की भावना आहत हुई, बल्कि पूरे भोजपुरी व सनातन समाज में तीव्र असंतोष व्याप्त हो गया है। बीते तीन दिनों से समाज इस मामले में सतत, संयमित परंतु दृढ़ विरोध दर्ज करा रहा है और अब न्यायिक कार्रवाई के लिए निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है।
किरोड़ीमल नगर महादेव घाट छठ पूजा समिति, खर्रा घाट और संतोषी मंदिर छठ पूजा समिति, टिकरापारा छातामुड़ा द्वारा पहले ही एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत प्रस्तुत की जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक ठोस कार्रवाई न होने से समाज में नाराजग़ी है। छठ व्रतियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘हम हिंसा, उग्रता या अनुशासनहीनता नहीं करते- पर हमारी आस्था, मर्यादा और देवी छठ महापर्व का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। न्याय चाहिए, और वैधानिक रूप से ही चाहिए।’ इसी क्रम में 03 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे, समाज के प्रतिनिधि शांतिपूर्ण एवं गरिमापूर्ण तरीके से एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करेंगे। समाज ने मीडिया साथियों से भी अनुरोध किया है कि घटना की गंभीरता और समाज के संकल्प को देखते हुए वे भी उपस्थित रहें और तथ्यात्मक रूप से विषय को सामने रखें, ताकि व्यवस्था तक सही आवाज़ और भावनाएँ पहुँचें।
भोजपुरी समाज व विभिन्न छठ पूजा समिति आज एसपी आफिस का करेंगे घेराव



