जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर जिला मुख्यालय रणजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रदर्शनी में विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी नगरवासियों, ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को दी गई। साथ ही जनमन पत्रिका, सुशासन तिहार 2025 पत्रिका, जशपुर जम्बूरी 2025 एवं जशपुर किसान कॉल सेंटर की पत्रिका व ब्रोशर का वितरण किया गया। जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता की झलक प्रस्तुत की गई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवारों की सफलता कथा, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं की प्रेरक कहानियाँ, पीएम जनमन योजना से लाभान्वित पहाड़ी कोरवा परिवारों के अनुभव, जशप्योर ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की पहचान तथा मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान जैसी प्रमुख पहलें प्रदर्शित की गईं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने तथा सुशासन की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों की जानकारी प्रभावी रूप से दी जा रही है।
ग्रामीणों और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी योगेश भगत, आम नागरिकों में लखेश कुर्रे, मंजू बाई, सुनीता देवी, शंकुन्तला नेताम, हीरामनी, मीना भगत, पार्वती, पिंकी सिंह, आशा कुजूर सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
छग राज्य स्थापना दिवस के रजत महोत्सव पर जशपुर में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र



