रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर.एल. हॉस्पिटल मे.मरीजों के जाँच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र पटेल 19 अक्टूबर को रायगढ़ आएंगे। डॉ पटेल 11 बजे से शाम 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पटेल स्तन मे गांठ, मुँह मे अल्सर, मल या मूत्र विसर्जन की आदतों मे बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने मे तकलीफ, थकान, निगलने मे कठिनाई, आवाज में बदलाव, चोट का ना भरना, खाने के बाद अपच या बैचेनी, सम्बंधित समस्याओ का उपचार एंव परामर्श देंगे। इसके लिए अस्पताल के मोबाइल नं. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा से बचन के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की हैं।



