रायगढ़. अज्ञात चोरों ने कॉलोनी के सामने खड़े एक ट्रेलर की ट्रॉली को ही चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के कुंजेमुरा निवासी मासूम अंसारी पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि हुकराडीपा चौक स्थित शारदा कॉलोनी के सामने अपना ट्रेलर खड़ा किया था, लेकिन कुछ दिन बाद ट्रेलर का हार्न बनवाने के लिए वह ट्राली को वहीं पर छोडकऱ ट्रेलर को गैरेज भेज दिया, इससे ट्राली विगत माहभर से कोलानी के सामने खड़ा रहा। इस बीच 13 -14 अक्टूबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने ट्रॉली चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है। ऐसे में जब वाहन मालिक को पता चला कि उसका ट्राली वहां पर खड़ा नहीं है तो उसने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पीडि़त मासूम अंसारी ने घटना की रिपोर्ट तमनार थाना में दर्ज कराई है, इससे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि घटना के समय वहां पर दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसकी पतासाजी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कालोनी के सामने खड़ी ट्रेलर का ट्राला पार
जांच में जुटी तमनार पुलिस
