रायगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वी राव,डी एम सी आलोक स्वर्णकार, एपीसी भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में शनिवार को धनतेरस पर्व के पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगों और सृजनशीलता का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक माहौल में किया गया। विद्यार्थियों ने ‘शुभ दीपावली’ और ‘मां लक्ष्मी’ की थीम पर आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं, जिनसे पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा।भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने और नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशेष आकर्षण रहा ‘कबाड़ से जुगाड़’ गतिविधि, जिसमें विद्यार्थियों ने कबाड़ से सुंदर मालाएँ और दीप सजावट सामग्री तैयार कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम के नोडल बीर सिंह ने कहा नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में सृजनात्मक सोच,आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था को प्रबल करती हैं।
एच ओ डी सावित्री पटेल ने कहा हर बच्चे के अंदर अनेक प्रतिभाएँ होती हैं। हमारा प्रयास है कि विद्यालय के मंच के माध्यम से हम इन प्रतिभाओं को निखारकर भविष्य के लिए तैयार करें।पूरे कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी सरिता प्रसाद मैम, सौम्या मैम, रश्मि चौधरी, नम्रता पांडा एवं अलका तिवारी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विजया लक्ष्मी साहू, दीप्ति गुप्ता, ममता पटेल, नीतेश साव, सोनू कुमार मिश्रा, प्रतिभा प्रधान, मिथुन पटेल, दीपक पटेल, भारत पटेल एवं जसिंता बड़ा, पी मोनिका सहित सभी शिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
कोतरा में धनतेरस पर सजी रंगों की अद्भुत छटा
रचनात्मकता और संस्कृति का संगम विद्यार्थी ने बनाए कबाड़ से दिए और मालाएं
