रायगढ़। एक युवक के द्वारा फेसबुक में लडकी से जान पहचान का होनें का गलत फायदा उठाते हुए बदनामी से बचने उसके परिवार से रूपये मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त परिवार के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कल गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना में पिछले साल 01 अगस्त 2023 में बालिका के पिता द्वारा लैलूंगा थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लडक़ी को पत्थलगांव के हर्षित यादव से फेसबुक में परिचय हुआ। हर्षित यादव आये दिन लडकी पर भद्दे और अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने लगा था जिसकी जानकारी लडक़ी अपने माता-पिता को बताई। लडक़ी के पिता ने हर्षित को मोबाइल पर कॉल कर समझाया किन्तु हर्षित नहीं माना और उसके बाद लडक़ी को और परेशान करने लगा। 01 अगस्त 2023 को हर्षित कॉल कर लडक़ी की शादी दूसरे के साथ नहीं होने दूंगा कह कर धमकी दिया और बदनामी से निजात पाने के लिये घरवालों से रूपयों की मांग करने लगा। जिसके बाद लडक़ी के पिता के लिखित आवेदन पर थाना लैलूंगा में आरोपित हर्षित यादव के खिलाफ धारा 506, 509, 384, 386 आईपीसी तथा 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। लैलूंगा थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज होनें के बाद से वह फरार हो गया था। लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी के लिये आरोपी के गांव आसपास आरोपी की सूचना देने मुखबीर लगाकर रखा गया था। कल मुखबीर सूचना पर आरोपी को उसके गांव के पास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी हर्षित यादव उर्फ हेंमत यादव पिता निधि यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम महुआटिकरा पत्थलगांव, जिला जशपुर से पूछताछ कर महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती कर उसकी विधिवत गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है।
फेसबुक में युवती से दोस्ती कर बदनाम करने की साजिश

By
lochan Gupta
