रायगढ़। शुक्रवार शाम को तेज गर्जना के साथ बारिश होने से शहर के दो फीडर के करीब 9 इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया था, जिससे आधे शहर के लोग पूरी रात गर्मी व उमस से बेहाल रहे, हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार सुधार करने के बाद शनिवार को सुबह में बिजली व्यवस्था बहाल हो सका, जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से जिले में मानसून की एंट्री हो गई है। जिससे बीती रात तेज अंधड़ व गर्जना के साथ करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई, हालांकि उसके बाद बारिश की गति कम हो गई, लेकिन आधी रात तक बूंदाबांदी होती रही। जिससे गर्मी से तो कुछ हद तक राहत मिल गई थी, लेकिन आधे शहर के दो फीडर के करीब 9 इंसुलेटर गर्जना के चलते भ्रष्ट हो गया था, जिससे बिजली व्यवस्था चौपट होने से लोगों को पूरी रात अंधेरा में रहना पड़ा। हालांकि बारिश बंद होते ही बिजली विभाग द्वारा चार टीम तैयार कर अलग-अलग जगहों में सुधार कार्य के लिए भेजा गया था, जो पूरी रात सुधार करने के बाद कहीं रात तीन बजे तो कहीं सुबह पांच बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। वहीं पूरी रात लाइट बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी भी देखी गई। साथ ही अलग-अलग मोहल्ले के ज्यादातर लोग पूरी रात बिजली आफिस का चक्कर भी काटते नजर आए, इस दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि रात में बिजली बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही बारिश भी बंद हो गई थी, जिससे उमस होने के कारण बच्चों से लेकर बुर्जग तक को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
जोन-टू के अंतर्गत बोईरदादर, आईटीआई कालोनी, चक्रधरनगर, चांदमारी सहित अन्य क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा दो फीडर लगाया गया है, लेकिन इसके बाद उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो बोईरदादर क्षेत्र में विगत दो दिनों से रात में बिजली बंद हो जा रही है और सुबह तक चालू हो रहा है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है।
ऐसे में लोगों का कहना था कि शुक्रवार को तो गर्जना के चलते इंसुलेटर फटने से समस्या आई थी, जिसके चलते लाइट बंद रही, लेकिन गुरुवार को बगैर हवा पानी के ही बिजली बंद हो गई थी, जिसको लेकर अब उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ते जा रहा है।
नहीं उठता आफिस का फोन
उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए बिजली आफिस में टोल फ्री नंबर लगाया गया है, लेकिन जब भी इस नंबर में फोन किया जाता है तो ज्यादातर समय तो व्यस्त रहता है, लेकिन अगर कभी लग भी जाता है तो फोन को कोई रिसिव नहीं करता, जिसके चलते उपभोक्ताओं को रात में ही आफिस आना पड़ता है, जहां आने पर यह जवाब मिलता है कि कर्मचारी बनाने के लिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी पूरी रात अंधेरा में रहना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि शुक्रवार शाम को तेज गर्जना के साथ बारिश होने से बोईरदादर के दोनों फीटर के 33 केवी के 9 इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया था, जिससे एक इंसुलेटर लगाने में करीब आधे घंटे का समय लग जाता है, जिसके चलते सुधार करने में समय लग गया।
दिन में उमस शाम को मौसम हुआ सुहाना
मानसून के आने से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। ऐसे में शनिवार को सुबह से कभी धूप तो कभी बादल का आंख मिचौली चलता रहा और शाम होते ही मौसम में बदलाव शुरू हुआ और गर्जना के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश स्थानों में मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से लगे ओडि़शा प्रांत में निचले स्तर से मध्य स्तर तक एक साइक्लोन बना हुआ है, जिसके चलते शनिवार को अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है, साथ ही रविवार को भी पूरे दिन बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों तक तक बारिश में कही रहेगी। इसके साथ ही 26 जून से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।