रायगढ़। पिछले दिनों सारंगढ़ वन मंडल के गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में एक बाघ का करंट से शिकार का मामला सामने आया था। जिसके बाद वन अमला भी सकते में आ गया और तत्काल पांच शिकारियों को पकड़ा गया था। वहीं इस मामले में संलिप्त एक फरार आरोपी को भी धरदबोचने में वन अमला ने सफलता हासिल की है। मामले की गहन जांच पड़ताल में वन अमला जूटा हुआ है।
इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के कनकबीरा परिसर के कक्ष क्र. 927 पीएफ में जंगली सुअर के लिए लगाया गया करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से पूर्व में एक बाघ की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद विभागीय अमला को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए मामले में जांच शुरू की गई और पूर्व में वन अमला के द्वारा पांच आरोपियों को धरदबोचा गया।
वहीं इस मामले में वन मंडलाधिकारी गणेश यूआर के मार्गदर्शन एवं अधीक्षक कृषाणु चंद्राकार के निर्देशन में प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद सिदार द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी, जहां मुखबिर से सूचना मिली कि इस घटना से जुड़ा एक फरार आरोपी पद्मन पिता मुकुतराम सिदार उम्र 34 वर्ष निवासी घोराघाटी जो कि महासमुंद जिले के ग्राम रक्शा में है।
जिसके बाद वन अमला ने तत्काल फरार आरोपी पद्मन को ग्राम रक्शा से धरदबोचा और बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। इस संबंध में गोमर्डा अधीक्षक कृषाणु मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी पद्मन को पकड़ा गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
बाघ के फरार शिकारी को वन अमला ने धरदबोचा
गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र का मामला, मामले की गहन जांच पड़ताल लगातार जारी
