रायगढ़। जहां पूरा देश रोशनी के इस पर्व पर अपने घरों को दीपों से सजा रहा था, वहीं रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत नेतनगर के युवाओं ने दिवाली को एक अलग ही अर्थ दिया। उन्होंने इस पर्व को देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाते हुए एक दिया शहीदों के नाम अभियान चलाया।
गांव के 50 से अधिक युवाओं ने एक साथ मशालें लेकर रैली निकाली, जिसमें ‘अमर शहीद अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’ जैसे जयघोष गूंज उठे। यह मशाल रैली नेतनगर के सभी मोहल्लों से होते हुए मुख्य चैक तक पहुंची, जहां युवाओं ने एक स्वर में देश के वीर जवानों को नमन किया। रैली का समापन मध्य बस्ती में शहीद स्मृति स्थल पर किया गया, जहां दीप प्रज्वलित कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवाओं ने यह परंपरा निभाते हुए शहीदों के सम्मान में दीप जलाए। उनका कहना है कि जब तक देश का हर जवान सीमाओं पर डटा है, तब तक देशवासी चैन की नींद सो सकते हैं और इस एहसान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस आयोजन में लल्लू सिंह, प्रशांत प्रधान, सत्ते सिंह, बलराम साव, खितेश गुप्ता, महावीर प्रधान, परमजीत सिंह, दिप्पे सिंह, अनिल पटेल, अनिल साव, आकाश प्रधान, केशव साव, अनादि गुप्ता, किशोर गुप्ता, नरेश पटेल सहित कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। नेतनगर के युवाओं की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि असली रोशनी तभी है जब हम अपने देश के रक्षकों के बलिदान को याद करें।
एक दिया शहीदों के नाम, नेतनगर के युवाओं ने अनोखे अंदाज में मनाई दिवाली
एक दिया शहीदों के नाम, नेतनगर के युवाओं ने अनोखे अंदाज में मनाई दिवाली
