पांच घंटे तक धूं-धूं कर जलती रही तीन मंजिला बिल्डिंग
निगम व जिंदल की दमकलें भी नहीं बचा पाई सामान
रायगढ़। दीपावली की रात शहर के चक्रधर बाल सदन रोड स्थित यश प्रिंटर्स और एव्हीएम कॉमर्सियल में भीषण आग लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पांच दमकलों की मदद से करीबब 5-6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। एक ही बिल्डिंग में दो सगे भाईयों के फर्म में आग से करीब 3 करोड़ 10 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग किन कारणों से लगी इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि शार्ट-सॢकट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सोमवार की रात चक्रधर बाल सदन रोड स्थित यश प्रिंटर्स और एव्हीएममम कामर्सियल में अचानक आग लगने की सूचना मिली। बताया जाता है कि दीपावली की दीपावली की रात एक ही बिल्डिंग में संचालित यश प्रिंटर्स और एव्हीएम कामर्सियल में आग लगने की सूचना फर्म कके प्रोपराईटर्स को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने दी। फोन पर मिली सूचना से यश प्रिंटर्स के संचालक जितेंद्र चोपड़ा और एव्हीएम कामर्सियल के संचालक एस चोपड़ा दोनों मौके पर पहुंचे। जहां से नगर निगम और जिंदल कंपनी के फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। एक ही बिल्डिंग में संचालित दोनों फर्म में प्रिंटिग मशीनों के अलावा कटिंग मशीन, लेमिनेशन मशीन, यूपीएस, कंप्यूटर, डिजिटल पेपर, इंक सहित अन्य साम्रगी थे जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
घटना रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। यश प्रिंटर्स के संचालक जितेंद्र चोपाड़ा का कहना है कि मेरे फर्म यश प्रिंटर्स के कार्यस्थल पर साल्वेंट फ्लेक्स प्रिंटर्स एक नग, एचपी प्रिंटर्स दो नग, कंप्यूटर सिस्टम 6 नग, लेमिनेशन मशीन एक नग, कटिंग मशीन एक नग, सीएचसी मशीन एक नग, यूपीएस बैटरी 3 सेट, फ्लेक्स रोल एलईडी मोडयूल, एसएमपीएस, आर्पिस फर्नीचर,डिजीटल पेपर, इंक एवं अन्य कई प्रकार की सामग्री एवं सामान जल गए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 90 लाख है। इसके अलावा बैंक के चेक , खरीदी-बिक्री के बिल, बही-खाता भी जल गए। संचालक जितेंद्र चोपड़ा का कहना है कि किराए के भवन में दोनों भाईयों का फर्म संचालित है। जिसमें भू-तल में यश प्रिंटर्स का संचालन होता है, आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बताया जाता है कि आग लगने की सूचना एव्हीएम कामर्सियल के संचालक यश चोपड़ा को रात करीब साढ़े 10 बजे मिली। फोन पर मिली सूचना से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित अपने घर से जब वे मौके पर पहुंचे तो आग भयावह रूप ले चुका था। उन्होंने तत्काल शटर खोला तो आग और तेज होने लगी। तब तक यह प्रिंटर्स के संचालक जितेंद्र चोपड़ा भी मौके पर पहुंच गए। दोनों भाईयों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड सहित बिजली विभाग को आग लगने की सूचना दी। बताया जाता है कि आग की तेज लपटे भू-तल से प्रथम तल तक पूरी तरह फैल चुकी थी। एव्हीएम कमर्सियल के संचालक यश चोपड़ा का कहना है कि मेरे फर्म में यूव्हीरोल प्रिंटर्स एक नग, कम्प्यूटर सिस्टम 5 नग, यूव्ही फ्लेक्स रोल प्रिंटर्स एक नग, कोलिका डिजीटल मशीन दो नग, तोशिला ब्लैक एंड व्हाइट मशीन और मोबाइल फोन 1 नग, एसी एवं इनवर्टर बैटरी 6 नग, रॉ मैटरियल फर्नीचर, पेपर, एवं अन्य स्टाक जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। उसके अलावा बैंक चेकबुक, खाता बही, खरीदी-बिक्री बिल जल गए। सामानों और मशीनों की अनुमानित कीमत एक करोड़ 20 लाख है। जो जल कर खाक हो गए। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है।
घर पहुंचने के बाद आग लगने की खबर आई
दीपावली की रात यश प्रिंटर्स और एव्हीएम कामर्सियल के संचालक परिवार के साथ फर्म में पहुंचे, जहां पूजा की और दीपक बुझने के बाद एस. चोपड़ा घर आ गए। करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचने के बाद एस. चोपड़ा को लगा कि वे अपना मोबाइल फर्म में ही छोड़ आए हैं। वे घर से वहां जाने के लिए निकले उसी दौरान उन्हें आग लगने की फोन पर सूचना मिली। एस चोपड़ा का कहना है कि वे अपनी पत्नी और भाभी के साथ फर्म में गए थे, जहां पूजा की। पत्नी और भाभी घर चले गए, दीपक बुझने के बाद दिया लेकर वे शटर बंद कर घर आ गए। उनका कहना है कि आग लगने की सूचना पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां आग की लपटे बेहद तेज हो चुकी थी। नगर निगम फायर बिग्रेड की सूचना देने पर करीब आधे घंटे बाद एक दमकल पहुंचा। इसी तरह करीब 11 बजे जिंदल का दमकल भी पहुंचा। बिजली विभाग वाले भी इसी दौरान पहुंचे और बिजली बंद की गई। उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस तरह पांच फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 4-5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण आगजनी से मेरे और मेरे बड़े भैया के फर्म की मशीने और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
चोपड़ा परिवार को बड़ा नुकसान
दीपावली की रात चोपड़ा परिवार के लिए काली रात बन कर आई। देखते ही देखते कैसे दोनों भाईयों के कारोबार को इतना बड़ा झटका लगा। एक ही बिल्डिंग में संचालित यश प्रिंटर्स और एव्हीएम कामर्सियल में मशीनों और अन्य सामानों का धूं-धूं कर जलकर खाक हो जाना चोपड़ा परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है। दीपावली की रात आग लगने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। किरोड़ीमल कालोनी सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर डटे रहे। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। बिजली काटे जाने से समूचा मोहल्ला सुबह 5 बजे तक अंधेरे में डूबा रहा।
शार्ट-सर्किट की आशंका
आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बताया जाता है कि दुकान में पूजा के बाद दीपक के बुझ जाने के बाद यश चोपड़ा बुझा हुआ दीया लेकर घर आ गए। इसके बाद आग लगने की सूचना मिली। ऐसे में आशंका जा रही है कि शार्ट-सर्किट होने से आग लगी होगी। माना जा रहा है कि बिजली का लोड़ बढऩे के कारण शार्ट-सर्किट की संभावना बढ़ जाती है। दीपावली की रात स्वभाविक तौर पर बिजली का लोड़ बढ़ जाता है, संभवत: शार्ट-सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अब सही कारण का पता लगाने की जांच से ही पता चलने की संभावना जताई जा रही है।