रायगढ़। जिले में चोरी, लूट, चाकूबाजी जैसे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है। आज भी चाकू मार कर कबाड़ी से लूटपाट करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सायकिल में घूम घूम कर कबाड़ का व्यवसाय करने वाले को छाल क्षेत्र के नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास दिन दहाड़े चाकू मारकर उससे नकदी सहित मोबाइल की लूटकर आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया। कबाड़ी के सर और कान में चोट आई है जैसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है। छाल पुलिस आरोपी की पतासाजी प्रारम्भ कर दी है।
चाकूबाजी मारकर कबाड़ी से लूट
