रायगढ़. एक बुर्जुग अचानक घर के आंगन में गिरकर अचेत हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरिया निवासी नानराम चौहान पिता धनसिंह चौहान (75 वर्ष) सोमवार को सुबह करीब 9 बजे अपने घर के आंगन में टहल रहा था, इस दौरान अचानक उसे चक्कर आया और गिरकर अचेत हो गया, इस दौरान परिजनों ने देखा तो उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे रात करीब एक बजे के आसपास मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मंगलवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत
