रायगढ़। कल रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली एक महिला के घर घुसकर उसके साथ गाली गलौच, हुज्जतबाजी और बदसलूकी करने वाले ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह, छोटू पठान, जय सिंह और अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की गैर जमानतीय धारा 333 सहित 296, 351 (2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी अनुज सिंह निवासी क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली पुलिस सरगर्मी से उनकी खोजबीन कर रही है। बता दें कि फरार आरोपियों में 2-3 शहर के कुख्यात बदमाश भी शामिल है जिनका नाम लंबे समय से रायगढ़ पुलिस के निगरानी शुदा बदमाश व गुंडा लिस्ट में शामिल रहा है।
क्या है मामला
बीती रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल दयाल अपार्टमेंट, बड़े रामपुर इलाके में शहर के एक नामी ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से पहुंचे और अपार्टमेंट में रहने वाली महिला को उसके दो छोटे मासूम बच्चों के सामने ही गाली गलौच कर धमकाने लगे, विरोध करने पर महिला के साथ धरा पकड़ी और बदसलूकी की गई, शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से भाग गए।
बाद में पीडि़ता के पति जो अन्य राज्य में नौकरी कर रहे है की सलाह पर पीडि़ता कोतवाली थाना पहुंची और वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी लिखित में दी, तदोपरांत पीडि़ता के पति द्वारा भी मोबाईल पर सीएसपी मयंक मिश्रा को भी घटना की संक्षेप में जानकारी दी गई जिसके बाद सीएसपी मिश्रा के निर्देश पर देर रात से ही सभी आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी इसी कड़ी में आज तडक़े सुबह एक मुख्य आरोपी अनुज सिंह (ट्रांसपोर्टर) को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है और अन्य फरार आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
देर रात महिला के घर घुसकर गुंडागर्दी
ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह गिरफ्तार, साथी फरार
