रायगढ़. बारिश से दिवाल को बचाने के लिए प्लास्टिक लगाते समय एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम करनपाली निवासी हरिहर तुरी पिता दयानिधि तुरी (58 वर्ष) गुरुवार को सुबह अपने पुराने घर के दिवाल को बारिश के पानी से बचाने के लिए सीढ़ी पर चढकऱ प्लास्टिक लगा रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट आ गई, उसके शोर मचाने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच देखा तो उसे काफी चोट आई थी, जिससे उसे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने उसे रायगढ़ रेपुर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गुरुवार को रात करीब 10.40 बजे उसकी तबीयत ज्यादा विगड़ गई और कुछ ही देर में मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सीढ़ी से गिरकर घायल ग्रामीण की मौत
By
lochan Gupta