रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल सिटी ने विगत 18 फरवरी को अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी के विशेष मार्गदर्शन में महमिया वेयरहाउस तरकेला पटेल हाउस में शानदार बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया।
वहीं इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला टीम के खिलाडिय़ों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रोमांचक रहा मैच- पहली बार क्लब द्वारा आयोजित की गई बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता हर खिलाडिय़ों व क्लब सदस्यों के लिए बेहद खास रहा। खिलाडिय़ों व सदस्यों ने खेल प्रारंभ से अंत तक प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया।
प्रतियोगिता के ये रहे विजेता
रॉयल बॉक्स क्रिकेट कप 2024 की भव्य प्रतियोगिता में शहर की जेसीआई टीम के खिलाडिय़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत का खिताब हासिल किया। इसी तरह उपविजेता विजय और टीम ने कमाल किया। वहीं श्रृंखला का आदमी (पुरुष), आशीष महमिया, श्रृंखला का पुरुष (महिला) पूनम अरोड़ा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (पुरुष) विनोद महामिया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (महिला) खुशबू जेसीआई टीम, सर्वश्रेष्ठ टिप्पणी, संदीप अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज महिला, रिंकू महामिया, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण (पुरुष) विजय एनआर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण (महिला)कविता रामदास ने अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए। प्रतियोगिता को हर किसी के लिए यादगार बनाया।
अध्यक्ष मोदी ने दी बधाई
क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने कहा कि सर्वप्रथम प्रोग्राम डायरेक्टर आशीष भाई को विशेष धन्यवाद जिनके अथक मेहनत एवं लगन से हमारा बॉक्स क्रिकेट & गाला नाइट्स का कार्यक्रम एक नयी मंजिल पे पहुंच गया ,इस कार्यक्रम ने रोटरी रॉयल क्लब को पूरे रायगढ़ शहर में एक नयी पहचान दिलायी। वहीं क्लब सचिव संतोष भाई की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है,इन्होंने हर समय ,हर घड़ी कार्यक्रम में साथ दिया। वहीं डॉ मनीष भाई,सुशील भाई, विजय भाई, आशीष अरोरा भाई संदीप भाई के मार्गदर्शन एवं सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था। इन्होने दिल से साथ दिया। इसी तरह रिंकू महमिया पूरे कार्यक्रम की जान थे ऐसी लगन और ऐसी साहस की ही हमें ज़रूरत थी। वहीं राहुल भाई एवं संदीप भाई खूबसूरत मंच संचालन और इनका वेन्यू मैनेजमेंट देख कर खुशी से दिल भर आया। वहीं विजय भाई,सुशील भाई, डॉ मनीष भाई हमारे प्रेरणा स्रोत हैं इन्होंने हर मीटिंग में और सभी कार्यक्रम हमें नयी ऊर्जा प्रदान की है। इसके लिए सभी के प्रति दिल से आभार।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम चेयरमैन रोटे आशीष महमिया भाई, रिंकू महामिया, कविता सुशील रामदास, पूनम अरोरा,डॉ मनीष भाई, सुशील भाई,विजय भाई, संतोष भाई, संदीप भाई (टायर), मनीष भाई, आशीष अरोरा भाई, राहुल भाई (बालाजी), मयंक भाई, पंकज भाई, हितेश भाई, अमित भाई (सेलेनों), संदीप भाई(नवदुर्गा), गौरव भाई, मुकेश भाई (रामेश्वर), मनोज भाई (श्च2स्र), अजय जैन भाई,डॉ अरुण केडिया भाई,अनिल भाई(नेतराम), सुनील भाई (गंगा), एवं सभी रोटेरियन साथियों एवं परिवार का भी बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। इसी तरह क्रिकेट एकेडमी से आए सभी एम्पायर और जज का भी बहुत सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल द्वारा बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
जेसीआई रायगढ़ सिटी बने विजेता
