रायगढ़. शनिवार को बिलासपुर मंडल के एजीएम और डीआरएम अपनी टीम के साथ निरीक्षण यान से रायगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने चक्रधरनगर स्टेशन यार्ड सहित अन्य निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए जल्द से काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन से जुड़ी अन्य निर्माण गतिविधियों व चौथी लाइन का भी जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के चक्रधरनगर सेक्शन का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को एजीएम विजय कुमार साहू पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल सहित मुख्यालय व मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एजीएम साहू ने सबसे पहले चक्रधरनगर स्टेशन यार्ड पहुंचे, जहां सिग्नल केबिन एवं संबंधित संरचनाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं जैसे सुरक्षा मानकों तथा ट्रैक एवं सिग्नल उपकरणों की कार्यप्रणाली का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान एजीएम विजय कुमार साहू ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, रख-रखाव एवं यात्री सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कर्मचारियों से भी चर्चा कर कार्य के प्रति उनके योगदान की सराहना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण रेल संचालन की गुणवत्ता, संरक्षा एवं कार्यकुशलता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजमल खोईवाल ने संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करे। साथ ही चौथी रेलवे लाइन का भी जायजा लेते हुए कहा कि चौथी लाइन पूर्ण होने के बाद रेल यातायात में भी तेजी आएगी। इससे यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी से भी निजात मिलेगी। इससे आम जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी।
रायगढ़ स्टेशन में नहीं रुकेगी मालगाड़ी
रायगढ़ स्टेशन में यात्री ट्रेने और मालगाडिय़ों की संख्या अधिक होने के कारण हर हमेशा यात्री ट्रेने लेट होती थी, इसको देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा अब चक्रधरनगर में मालगाड़ी के लिए अलग से स्टेशन बनाया जा रहा है, इससे अब दोनों दिशा से आने वाली मालगाड़ी अब चक्रधरनगर स्टेशन में ही रुकेगी, उसके बाद ही वहां से रवाना होगी, इससे रायगढ़ स्टेशन में दबाव कम होने की बात कही जा रही है।
पैनल रूम का लिया जायजा
चक्रधरनगर गुड्स स्टेशन में लगभग पैनल का काम पूरा हो गया है, वहीं अब रेल लाइन का काम चल रहा है, जिसे मार्च माह के अंत तक पूरा होने की बात कही जा रही है। साथ ही उक्त स्टेशन में पैनल के साथ-साथ लॉबी का भी निर्माण हो रहा है, ताकि लोको पायलट यहीं से अपनी ड्यूटी पर रवाना होंगे। इसके साथ ही रायगढ़ स्टेशन में विगत लंबे समय से आटो स्टैंड का मामला लटका हुआ है, इसे भी मार्च तक पूरा करने की बात कही जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजमल खोईवाल, एजीएम विजय कुमार साहू, आरपीएफ टीआई कुलदीप कुमार, स्टेशन मास्टर एस.एस. महापात्रे सहित रायगढ़ व बिलासपुर की तकनीकी टीम मौजूद रही। जो नए स्टेशन के केबिन व पेनल के साथ-साथ रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।
चक्रधरनगर गुड्स स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे डीआरएम व एजीएम
यार्ड, सिग्नल केबिन व अन्य संरचनाओं का लिया जायजा, जल्द काम पूरा करने संंबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश



