रायगढ़। संबलपुरी जंगल में गुरुवार को एक युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली थी, जिसके शिनाख्त में चक्रधरनगर पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन दूसरे दिन भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी में गुरूवार शाम को गांव से लगे जंगल में वनदेवी मन्दिर के आगे स्थित एक पेड़ में 30 से 35 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। उक्त मृतक मटमैले रंग का लोवर पहना था और टी-शर्ट को पेड़ में फंदा बनाकर लटक रहा था। ऐसे में जंगल में लाश मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिससे ग्रामीण काफी पहचानने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सका। ऐसे में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव का जायजा लिया तो पाया कि मृतक के हाथ में कोयले के काले निशान थे। आशंका है कि वह मजदूर या खलासी का काम करता होगा। वहीं पुलिस ने उक्त शव के बारे में पतासाजी किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते विवेचना की जा रही है, लेकिन शुक्रवार शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया था। ऐसे में पुलिस का कहना है कि उक्त शव के शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजा गया है, ताकि जल्द शिनाख्त हो सके।