रायगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन 5 अक्टूबर गुरुवार को सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें रायगढ़ जिला के सात विकासखंड से विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय कला उत्सव में जहां शास्त्रीय संगीत गायन एवं नृत्य पारंपरिक लोक संगीत गायन एवं नृत्य इसी तरह वादन में अनवद्य वाद एवं स्वर वाद तथा दृश्य कला में द्विआयामी पोस्टर पेंटिंग स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा नाटक एकल अभिनय जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी।
जिला स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़ के प्राचार्य फादर मार्टिन तिर्की एवं डीएमसी एन.के. चौधरी एडीपीओ जे.के.राठौर रायगढ़ के प्रतिष्ठित आर्टिस्ट केलियोग्राफर मनोज श्रीवास्तव एपीओ एवं जिला नोडल अधिकारीआलोक स्वर्णकार, एबीईओ अनिल साहू, एबीईओ डी.पी. पटेल की विशिष्ट उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं छत्तीसगढ़ की राजगीत गायन के साथ हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि जब तक आपका सर्वांगीण विकास नहीं होगा शिक्षा अधूरी मानी जाती है इसी कड़ी में यह कला उत्सव छात्र-छात्राओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने का एक अवसर है जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी अपने विकासखंड जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित डीएमसी एन.के. चौधरी, एडीपीओ जे.के.राठौर ने भी अपना उद्बोधन दिया वही कला उत्सव के जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार ने इस कार्यक्रम के पृष्ठभूमि की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के जिला संगठक एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर भोजराम पटेल तथा शैलेन्द्र नंदे व्याख्याता चक्रधर नगर रायगढ़ द्वारा किया गया।जिला स्तरीय कला उत्सव के तहत सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़ में क्रम से संगीत विधा के अंतर्गत गायन शास्त्री एवं पारंपरिक तथा वादन में अनवद्य वाद स्वर वाद नृत्य में शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य तथा दृश्य कला में त्रि आयामी एवं द्विआयामी मूर्ति कला पोस्टर, स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा अभिनय के अंतर्गत नाटक एकल एकांकी की प्रतियोगिताएं शामिल थी इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति के आधार पर निर्णायकों द्वारा दिए गए अंक वरियता के आधार पर शीर्ष अंग प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं प्रभारी अधिकारियों ने बताया कि निर्णायकों द्वारा दिए गए अंक वरियता के आधार पर चयनित छात्रों की सूची संबंधित विकास खंड में भेज कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु सूचित किया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल साहू, शिक्षक निशांत सिंह फोटोग्राफी में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। समग्र शिक्षा कार्यालय से अनिल कुमार मिंज, प्रेमलाल साहू शंकरलाल साहू एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष सहभागिता रही।
निर्णायक के रूप में इन शिक्षकों की रही अहम भूमिका
वीर सिंह (व्यख्याता), श्रीमती प्रियंका साहू, विकास तिवारी, बेनी प्रसाद उरांव, एन.एल.बर्मन, शिवकुमार देवांगन, गायत्री स्वर्णकार, सुश्री जॉली मुखर्जी, श्रीमती सीमा पटेल, सुश्री पायल मानिकपुरी, श्रीमती मंजू अवस्थी, गोपाल शर्मा, प्राची यादव, अश्वनी पटेल, टी. सी. बाअ, श्रीमती टी. लकड़ा, श्रीमती ए.बाखला, जी.पी. साहू, श्रीमती यशवंती स्वर्णकार,श्रीमती स्मृति त्रिपाठी, श्रीमती सुलक्षणा शर्मा, सुश्री सुजाता राव, श्रीमती डाली मढ़रिया,श्रीमती योगिता की विशेष भूमिका रही।
जिला स्तरीय कला उत्सव में छात्रों ने विखेरी कला की खुशबू
सेंट जेवियर स्कूल में संपन्न हुआ जिला स्तरीय कला उत्सव
