जशपुर। जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोदाम थाना क्षेत्र के साईंटांगरटोली ईदगाहपारा में ब्राउन सुगर की तस्करी करते हुए एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8.04 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10,800 रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार महिला की पहचान आफरीन खातून (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो साईंटांगरटोली निवासी तस्लीम खान उर्फ चक्कर की पत्नी है। पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डॉ. लाल उमेद सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि साईंटांगरटोली ईदगाहपारा निवासी आफरीन खातून अपने घर में अवैध रूप से ब्राउन सुगर रखकर उसे बेचने की तैयारी कर रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, डीआईजी एवं एसएसपी ने तत्काल थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे को टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।
निर्देश मिलने के बाद, थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नियमानुसार दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी महिला अपने घर में मौजूद पाई गई।
घर की तलाशी में मिली ब्राउन सुगर
गवाहों और महिला कर्मचारी की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई, जिसमें घर की परछी में छिपाकर रखे प्लास्टिक पन्नी के पैकेट में कुल 18 छोटी पुडिय़ा ब्राउन सुगर बरामद हुई। तौल करने पर इसका कुल वजन 8.04 ग्राम पाया गया, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया।
साईंटांगरटोली में ब्राउन सुगर तस्करी का हुआ भंडाफोड़
8.04 ग्राम मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार



