रायगढ़। बीती रात एक तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित नहरपाली रेलवे फाटक को तोड़ते हुए अप लाइन पर पहुंच गया, इस दौरान उसका चक्का पटरी में फंस जाने से निकल नहीं पाने से चालक ने वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। गनिमत यही रही कि उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर को पटरी से हटवाया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हावड़ा मुंबई अप लाइन में आने वाले भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नहरपाली रेल फाटक में एक तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर चालक ने रेलवे फाटक के लीवर क्रासिंग में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लीवर क्रासिंग भी पूरी तरह से टूट गई। हादसे के बाद ट्रेलर रेलवे ट्रैक के ठीक बीचों-बीच अप लाइन में फंस गया। ऐसे में ट्रेलर चालक ने वाहन को काफी निकालने का प्रयास किया, लेकिन चक्का फंस जाने के कारण निकल नहीं पाया, ऐसे में गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना रायगढ़ स्टेशन मास्टर को दिया, जिससे रात में ही स्टेशन में सायरन बजना शुरू हो गया। इससे रायगढ़ स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने उक्त लाइन से आ रही ट्रेनों को रोकते हुए दूसरी लाइन से रवाना किया और तत्काल रेलवे के इंजीनियर विभाग और आरपीएफ की टीम को रवाना किया गया। साथ ही बिलासपुर डिविजन से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहन चालक की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह वाहन को छोडकऱ फरार हो गया है। ऐसे में विभागीय टीम द्वारा ट्रैक में फंसे ट्रेलर को वहां से हटाने में जुट गए।
उल्लेखनीय है कि उक्त हादसा रात करीब 1.30 बजे की है। जिससे रेलवे अधिकारी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और वाहन को हटाने में लग गए, ऐसे में करीब चार घंटा तक काफी मशक्कत करने के बाद सुबह करीब 5.25 बजे ट्रेक से ट्रेलर को हटाया गया। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की टीम के साथ आला अधिकारी ट्रैक की निरीक्षण में जुट गए, लेकिन गनिमत रही कि ट्रैक को किसी प्रकार की नुकसान नहीं हुआ था, इससे फिर से उक्त लाइन से ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो सका।
नुकसान का नहीं हुआ आंकलन
इस संंबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कितने का नुकसान हुआ है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इसकी जांच के लिए बिलासपुर से टीम पहुंची थी। जो मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही नुकसान का खुलासा हो सकेगा।
चालक की तलाश में जुटी आरपीएफ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तालश शुरू कर दी है। हालांकि शनिवार को पूरे दिन उसकी पतासाजी की गई, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला था। हालंाकि यह कहा जा रहा है कि आरपीएफ ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है और बहुत जल्द आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेलवे फाटक तोडकऱ ट्रैक में फंसी कोयला लोड ट्रेलर
हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार, घंटो मशक्कत के बाद ट्रैक से हटा ट्रेलर, दो लाइन से गुजरती रही ट्रेने



