रायगढ़। शनिवार को दोपहर में हुकराडीपा-मिलूपारा रोड स्थित जिंदल स्कूल के पास एक ट्रेलर चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने चक्काजाम कर दिया, जो शाम करीब पांच बजे प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वाहनेां का आना-जाना शुरू हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा निवासी निरंजन सेठ उर्फ गोल्डी पिता सुभाष सेठ (27 वर्ष) अनुप रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट में काम करता था। ऐसे में शनिवार को सुबह घर से ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकला था, इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे हुकराडीपा-मिलूपारा रोड के पास स्थित जिंदल स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रही एक ट्रेलर चालक ने तेज गति से वाहन को चलाते हुए निरंजन को अपनी चपेट में ले लिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना मृतक के परिजन को देते हुए सडक़ पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश देने लगी लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने मृतक निरंजन के शव को सडक़ के बीच-बीचों रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस काफी समझाईश देती रही, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोल ट्रांसपोर्ट ट्रेलर चालकों पर सख्त नियंत्रण हो, साथ ही स्पीड लिमिट और टाइमिंग तय हो, स्कूल व आबादी क्षेत्रों से होकर वाहनें गुजर रही है। इससे धीमी गति के साथ स्कूल समय पर पूरी तरह से रोक लगे। वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
हादसे के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए तमनार पुलिस के साथ घरघोड़ा एसडीएम व अन्य प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जाम को हटाने के लिए लोगों को समझाईश देने लगी, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। ऐसे में जिला प्रशासन के तरफ से तात्कालिक राशि देते हुए उनकी मांगों पर आश्वासन दिया गया, तब जाकर शाम करीब पांच बजे चक्काजाम समाप्त हुआ, तब पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को अस्पताल भेजा। ऐसे में अब रविवार को मर्ग कायमकर पीएम कराया जाएगा।
वाहनों की लगी लंबी कतार
दोपहर करीब 12 बजे हादसा होते ही चक्काजाम होने से सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं पुलिस ने कुछ देर बाद रोड डायवर्ड कर दिया, जिससे काफी गाडिय़ां दूसरे मार्ग से निकल गई। ऐसे में शाम को जाम समाप्त होने के बाद व्यवस्थित तरीके से वाहनों को आगे के लिए रवाना किया गया।
बेकाबू ट्रेलर ने बाइक चालक को कुचला
ग्रामीणों ने सडक़ पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



