सारंगढ़। शहर से महज़ 8 किमी के दुरी पर बसी गांव कौवाताल जिसे प्रारंभ से शिक्षित गांव माना जाता रहा है जो अब तक सुगम मार्ग के लिए तरसती रही , जिसकी सुध सत्ता के गलियारे में बैठे राज नेताओं को ठीक उसी प्रकार दी जा रही थी जैसे सारंगढ़ को जिला बनाने के लिए मांग की जाती रही है।वर्तमान विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के अथक प्रयास व छग के सरकार के साहसिक कदम के परिणाम स्वरूप ही पुर्ण हो पायी है। ग्राम कौवाताल हरदी मुख्य मार्गसे तीन किलो मीटर के दुरी पर स्थित है। जो सुगम रास्ता के लिए तरसती रही। सडक़ निर्माण हेतु भूमि पूजन सैकड़ों ग्रामीणों के गरिमामय उपस्थिति में उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक द्वारा किया जाकर ग्रामीणों को सौगात दी गई। गांव के सभी व्यक्ति भावविभोर हो कर मुखरकंठ से विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।
कौवाताल में सडक़ की सौगात विधायक उत्तरी ने किया भूमि पूजन

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
