रायगढ़। घरघोड़ा के बाद अब शहर से कुछ ही दूरी पर काफी मात्रा में अवैध लकडिय़ां वन अमला ने जब्त किया है। एक गोदाम में प्रतिबंधित प्राजाति के तेंदू और खैर की काफी मात्रा में लकडिय़ों को स्टोर कर रखा था। इसी दौरान वन अमला ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, आज वन अमला को सूचना मिली कि केआईटी रोड स्थित जामटिकरा के एक गोदाम में अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति की लकडिय़ों का भंडारण किया गया है। जिसके बाद वन अमला और उडऩदस्ता टीम यहां पहुंची और पूछताछ करने पर किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में वन अमला ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में पता चला कि यह गोदाम कबीर चौक में रहने वाले नरेश अग्रवाल का है। जिसके बाद उससे पूछताछ में जानकारी मिली कि कोतरा रोड अग्रसेन कॉलोनी, विकास नगर निवासी राजेश मित्तल को गोदाम को 25 हजार रुपए किराया पर दिया गया था और एग्रीमेंट जनवरी में किया गया था।
जब्त लकडिय़ों का आंकलन कर रहे
इसके बाद से राजेश मित्तल यहां प्रतिबंधित लकडिय़ों का भंडारण कर रहा था। बताया जा रहा है कि तेंदू और खैर की लकडिय़ों को कहीं भेजने के लिए ट्रक में भी लोड किया जा रहा था। जिसे वन अमला ने जब्त कर लिया है और गोदाम में काफी मात्रा में जब्त लकडिय़ों का आंकलन किया जा रहा है। रायगढ़ रेंजर लीला पटेल ने बताया कि अभी जब्त लकडिय़ों का आंकलन किया जा रहा है। जिसके कारण इसकी कीमत सामने नहीं आ सकी है। वहीं लकडिय़ों को किस लिए भंडारण किया गया था और कहां भेजा जाता था, इसका खुलासा जांच में होगा। आरोपी मौके से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।जना से और भी ऊँची उपलब्धियों की अपेक्षा की जा रही है।
प्रतिबंधित लकडिय़ोंंं से भरे गोदाम में वन विभाग का छापा
भारी मात्रा में खैर व तेंदू मिला लट्ठा, आकंलन में जुटा अमला
