रायगढ़. श्रावण माह के दूसरे सोमवार को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सोमवार को अल सुबह से ही कोई कांवड़ में जल लेकर तो कोई हाथों में कलश लेकर शिव मंदिर पहुंच गए थे।
उल्लेखनीय है कि इस साल पवित्र माह श्रावण की शुरूआत 11 जुलाई से शुरू हुआ है, जिससे लगातार शिव मंदिरों में जलाभिषेक का दौर चल रहा है। ऐसे में इस बार दूसरे सोमवार होने के कारण रविवार रात से ही शहर सहित जिलाभर से कोई ओडिशा के पानपोस तो कोई शहर के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे। जिससे सोमवार को अल सुबह से ही भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। वहीं रविवार को देर रात से ही भक्तों का अलग-अलग जत्था डीजे के धून पर कांवड़ लेकर निकले थे, जो कोसमनारा स्थित सत्यनारायण धाम पहुंचकर भोले नाथ को जलाभिषेक किया। इसके साथ ही शहर के प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर व केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित निकले महादेव मंदिर में भी पूरे दिन भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान शिव भक्तों का कहना था कि वैसे तो पूरी श्रावण माह भोले नाथ का दिन रहता है, लेकिन सोमवार को जलाभिषेक करने से अवश्य ही मनोकामना पूर्ण होती है, इसी कामना को लेकर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व युवक-युवतियां कंधे पर कांवड लेकर भोलेनाथ के मंदिर पहुंचे थे। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में विशेष व्यवस्था किया गया था, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं कोसमनारा स्थित बाबा धाम में मंदिर के बाहर से ही बेरिकेट्स लगाया था, जिससे शिव भक्त कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का दर्शन लाभ लेते हुए जलाभिषेक किया।
पंचाक्षरी मंत्र से गूंजता रहा मंदिर
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अल सुबह से ही शिव मंदिरों में पंचाक्षरी मंत्र शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान कोसमनारा स्थित सत्यनारायण धाम में रायगढ़ जिला के अलावा आसपास जिला सहित ओडिशा से भी बड़ी संख्या में भक्त जल लेकर पहुंचे थे और मंदिर प्रांगण में प्रवेश करते ही बोल बम के जयकारे लगाते रहे, वहीं भक्तों की भीड़ अधिक होने के कारण यहां देर रात तक लोग दर्शन करते रहे। साथ ही गौरीशंकर मंदिर में सुबह से देर शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
स्टेशन में रहा भीड़ का माहौल
उल्लेखनीय है कि रविवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त ओडिशा के पानपोस व घोघड़धाम के लिए रवाना हुए थे, जो सोमवार को सुबह जलाभिषेक करने के बाद दोपहर बाद वापस लौटने लगे थे, जिससे पूरे दिन स्टेशन में कांवडिय़ों की भीड़ देखने को मिली। ऐसे में ओडिशा की तरफ से आने वाली सभी ट्रेने कावंडियों से ही भरा हुआ रहा, जो रायगढ़ स्टेशन पहुंचते तक काफी खाली हो गया, जिससे अन्य यात्रियों ने राहत की सांस लिया।
भोलेनाथ का किया गया श्रृंगार
उल्लेखनीय है कि भगवानपुर स्थित पूज्य मां अघोर शक्ति पीठ आश्रम में सोमवार को सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही, वहीं मंदिर के पुजारी पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि श्रावण माहभर हर दिन भगवान भोले नाथ का श्रृंगार किया जाता है, उसके बाद ढोल-मंजीरा के साथ आरती का किया जा रहा है, जिसमें सुबह-शाम भक्त शामिल हो रहे हैं। वहीं सोमवार को पूरे दिन भक्तों के लिए मंदिर का पट खुला रहा, जिससे भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। वहीं केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित निकले महादेव मंदिर में भक्तों के लिए विशेष तैयारी की गई थी, जहां मंदिर में भी पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही थी, इससे भक्त पूरे दिन पूजा-पाठ करते नजर आए।
सावन के दूसरे सोमवार, शिव मंदिरों में भक्तों की लगी कतार
अबकी बार, भोले बाबा करेंगे बेड़ा पार
खरसिया। सावन तो शिव भक्तों के लिए महापर्व के रूप में आता है। वहीं सावन के चढ़ते ही शिवभक्तों का जोश हाई हो गया है। प्रत्येक शिवालय में शिव भजनों की धूम मची है, वहीं शिवभक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है। साथ ही अंचल के प्रसिद्ध शिवालय सिद्धेश्वर धाम में तो आधी रात से शिवभक्तों का मेला लगा हुआ है। वहीं पास बहती बोराई नदी से शिव के भक्तों के जत्थे जल लेकर जगह-जगह स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।
शिवभक्तों के स्वागत में बादल भी रह-रह के बरस रहे हैं। वहीं समूचा आंचल शिवभक्ति में डूबा नजर आ रहा है। बंदरचुंआ स्थित पवित्र कुंड से जल लेकर भक्तों का जत्था श्रीमदनेश्वरनाथ महादेव के मंदिर मदनपुर पहुंचा, जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया और भोलेबाबा की महाआरती की। वहीं स्टेशन चौक स्थित नगर के प्रहरी के रूप में विराजमान शिव के दरबार में भोलेबाबा की महाआरती की गई, जिसमें सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति रही, स्थिति यह थी कि आधे घंटे तक रास्ता भी जाम हो चला था। महुआपाली रोड में स्थित निकले महादेव के मंदिर में भी भोलेबाबा की महाआरती की गई। साथ ही नगर की श्रद्धा के केंद्र चंदन तालाब स्थित शिव मंदिर में भी भोलेभंडारी की महाआरती की गई। इसी तरह पीपल पेड़ के नीचे और गंजबाजार सहित सभी शिवालियों में शिवभक्तों का मेला सा लग रहा। सोमवार वह भी सावन का, यह तो शिव भक्ति की बयार लेकर आता है, बढ़ चढक़र श्रद्धालु शिवार्चन हेतु शिव के मंदिर पहुंच रहे हैं। किसी के हाथ में जल है, किसी के हाथ में बेलपत्ती, किसी के हाथ में कच्चे चावल और कोई अपने बाबा को फूलों के साथ मिठाइयां भी खिला रहा है, इन्हें पूर्ण विश्वास है कि अवघड़दानी इस सावन सोमवार में उनकी अर्जी जरूर सुनेंगे।