रायगढ़। शुक्रवार को सुबह एक गिट्टी लोड हाइवा धरमजयगढ़ के मड़वाताल घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे गिट्टी में दबने से चालक की मौत हो गई तो वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका उपचार जारी है, वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के कापू मुख्य मार्ग के मड़वाताल घाट में एक गिट्टी लोड हाइवा पलट गई है। बताया जा रहा है कि हाइवा चालक राजाराम परस्ते (27 वर्ष) और खलासी प्रकाश कुमार टेकाम (26 वर्ष) दोनों सरगुजा जिला के रहने वाले हैं, और गुरुवार रात को दोनों हाइवा में गिट्टी लोड कर रायगढ़ जिला के चाल्हा आ रहे थे और शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे मडवाताल घाट में चढ़ रहे थे, इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई, ऐसे में जब तक चालक व खलासी खुद को संभालपाते कि चालक भी नीचे गिर गया और उसके ऊपर ही हाइवा में लोड गिट्टी गिर जाने से उसमें दब गया, जिससे साथ ही खलासी वाहन में ही फंस गया था, ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आम लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में चालक व खलासी को निकालकर धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही चालक राजाराम परस्ते को मृत घोषित कर दिया वहीं खलासी को भी गंभीर चोट लगने से भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर परिजनों के आने पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
गिट्टी लोड हाइवा पलटी, चालक की मौत, खलासी घायल
