रायगढ़। श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सदस्यों ने आज 27 जुलाई की शाम चार बजे अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में विगत 13-14 जुलाई की दरम्यानी रात को श्री श्याम मंदिर में हुई चोरी के खुलासे, आरोपियों के पकड़े जाने और श्री श्याम बाबा के श्रृंगार गहने के सभी सामान व रुपए भी सुरक्षित मिलने की खुशी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों व टीम सदस्यों के लिए श्याम मंदिर परिसर में पुलिस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व बाबा श्री श्याम की पूजा अर्चना पं शंकर महाराज, पं अमित शर्मा के सानिध्य में की गई। वहीं कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एस पी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
बजरंग लेंध्रा ने किया आत्मीय स्वागत
सम्मान समारोह कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने सर्वप्रथम जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व सीएसपी अनिल विश्वकर्मा का गुलदस्ता व श्याम दुपट्टा से आत्मीय स्वागत किया। वहीं श्याम मंदिर परिसर बाबा श्री श्याम के जयकारे से गुंजित हो गया।
बजरंग अग्रवाल ने आभार प्रकट किया
श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एस पी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा व टीम के सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से चोरी का खुलासा हुआ और आरोपी भी पकड़े गए साथ ही श्री श्याम बाबा के सभी श्रृंगार का गहने सामान व रुपए भी सुरक्षित मिल गए। इससे सभी श्याम मंडल सदस्यगण व जिलेवासी भी हर्षित हैं। वहीं समाज की सुरक्षा व सहयोग में जिला पुलिस विभाग का बेहद सकारात्मक योगदान रहता है और मिल भी रहा है इसके लिए पुलिस विभाग के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। और हम सभी श्याम मंडल सदस्यगण आभारी हैं।
श्री श्याम मंडल ने धैर्यता से दिया साथ
जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि चोरी के खुलासे में विभागीय टीम के लोग पूरी मेहनत व लगन के साथ समर्पित थे कामयाबी के लिए काफी मेहनत किए इसलिए समय भी लगा। वहीं इस दौरान श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने बड़ी धैर्यता और विश्वास के साथ पूरी टीम के प्रति सहयोग किए जिससे टीम के सदस्यों का भी उत्साहवर्धन हुआ और वे इस खुलासे के लिए अथक मेहनत व लगन से जुटे रहे। जिससे सफलता मिली।
70 सदस्यों का किया गया सम्मान
श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एस पी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा व चोरी के खुलासे में टीम के 70 अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम के सदस्यों का श्री श्याम मंडल ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व श्री श्याम दुपट्टा से सम्मानित किया। वहीं गुप्त सूचना देने वाले मुखबिर के नाम से नगद 51 हजार रुपए का पुरस्कार श्री श्याम मंडल ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सप्रेम भेंट किया। वहीं कार्यक्रम के पश्चात हाई टी की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सभी शामिल हुए।
इनका रहा योगदान
पुलिस सम्मान समारोह के आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मंडल रायगढ़ अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल सचिव सुनील अग्रवाल, सचिव आनंद गर्ग 2025-2026, मुकेश गोयल प्रखर वक्ता उपाध्यक्ष 2025-2026 सहसचिव जयप्रकाश गोयल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों और श्याम मंडल सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन मुकेश गोयल प्रखर वक्ता ने किया जिसे सुनकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व उपस्थित सभी सदस्यगण मुग्ध हो गए और सभी ने उनके शानदार संचालन की सराहना की।वहीं सम्मान में मीडिया के सम्मानीय पत्रकारबंधुओं की उपस्थिति रही।
श्री श्याम मंडल द्वारा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन
पुलिस विभाग के 70 सदस्यों का हुआ आत्मीय सम्मान
